06-02-2024
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 जनवरी 2024 को कक्षा 3 से 9 तक के विद्यार्थियों ने उत्साह और हर्षोल्लास के साथ“विश्व हिंदी दिवस”मनाया | इस दिन विद्यार्थियों ने शुभकामना पत्र बनाए और विश्व हिंदी दिवस के महत्वपूर्ण तथ्यों को सभी विद्यार्थियों के साथ साझा किया |
“विश्व हिंदी दिवस” के उपलक्ष्य में 13 जनवरी 2024 को भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और रंगारंग कार्यक्रम में ओमान के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया | ‘इंडियन स्कूल’ सोहार से नेहा अंटाला (कक्षा नवीं), हर्ष शर्मा (कक्षा छह) और कियांश जिग्नेश शाह (कक्षा पाँचवीं) ने उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र और पुरस्कारों से सम्मानित किया गया |
बहुमुखी प्रतिभा की धनी प्रधानाचार्या “श्रीमती संचिता वर्मा जी" का धन्यवाद, जिन्होंने भारतीय दूतावास में उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई |
“विश्व हिंदी दिवस” के उपलक्ष्य में कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों हेतु “हिंदी सुलेख प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया |
“हिंदी सुलेख प्रतियोगिता” का आयोजन उपप्रधानाचार्य “श्री यशवीर सिंह जी” के मार्गदर्शन में संयोजिका श्रीमती नीतू साहू द्वारा किया गया | विद्यालय की प्रधानाचार्या “श्रीमती संचिता वर्मा जी" द्वारा विजेताओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए |
इस प्रतियोगिता के विजयी छात्र व छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं :-
कक्षा :-तीन
प्रथम स्थान - गंधर्व अमर द्वितीय स्थान - कुरियन टोनी तृतीय स्थान - बिआन्का रलिनो
कक्षा :-चार
प्रथम स्थान -प्रेक्षा बसंता बंगरा द्वितीय स्थान - अनाया मुबिन मोदक तृतीय स्थान - अलबिया पॉल
कक्षा :-पाँच
प्रथम स्थान - वर्षा मनोज द्वितीय स्थान - आईरिन संदीप तृतीय स्थान - श्रीनंदा निक्कन
For more photos Click here