17-09-2024
गर्व और स्वाभिमान की भाषा है हिंदी
राष्ट्रीय एकता की कड़ी है हिंदी
14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिंदी भाषा को राजभाषा घोषित किया गया और 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिंदी दिवस मनाया जाने लगा।
हमारे विद्यालय में भी हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर आयोजित समारोह में हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों ने कविता-पाठ, गीत-गायन, भाषण, नृत्य और हिंदी प्रश्नोत्तरी आदि अनेक कार्यक्रमों में उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संचिता वर्मा जी ने ओजस्वी वाणी में प्रेरणादायक संदेश देकर सबका उत्साहवर्धन किया। उप प्रधानाचार्य (हिंदी विभागाध्यक्ष) श्री यशवीर सिंह जी के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति व्यास और श्रीमती संगीता मोरे के द्वारा किया गया। हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु सितम्बर माह में सुलेख, अनुच्छेद लेखन और कविता पाठ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
For more photos Click here