18-09-2024
कक्षा - I & II
हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता , हिंदी साहित्य की समृद्धि और काव्य अभिव्यक्ति की कला को बढ़ावा देने का अभिन्न अंग है।
इंडियन स्कूल सोहार में दिनांक : 28-08-2024 तथा दिनांक : 10-09-2024 को कक्षा-I तथा कक्षा-II के छात्र – छात्राओं के लिए हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में छात्र - छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन उप-प्राधानाचार्य श्री यशवीर सिंह जी के मार्ग - दर्शन में हुआ । हिंदी विभाग की श्रीमती राधा बिष्ट , श्रीमती उम्मे खुज़ैमा, श्रीमती शगुफ़्ता शाहीन , श्रीमती रश्मि गोसाईं तथा श्रीमती संगीता मोरे ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया ।
कक्षा-I के कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती रश्मि गोसाईं तथा कक्षा-II के कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती उम्मे खुज़ैमा थीं ।
निर्णायक गण सदस्य - श्रीमती वंदना देवी , श्रीमती दीपिका चौहान , स्वाति सिंह थे।
विजेता :
Class - I
First Position - Aaryik Girdhar (I F)
Second Position - Parth Joshi (I E)
Third Position - Shreesha Subodh Sawant (I D)
Class - II
First Position - Abhishri Chaturvedi (II F)
Second Position - Vamakshi Sharma (II D)
Third Position - Ishan Sunil (II F)
For more photos Click here