26-09-2024
कक्षा -२
अच्छी लिखावट शिक्षा का एक आवश्यक हिस्सा है ।
महात्मा गांधी
छात्रों में लेखन कार्य करने के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से इंडियन स्कूल सोहार में "हिंदी सुलेख" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
प्रतियोगिता का आयोजन उप-प्राधानचार्य श्री यशवीर सिंह जी के मार्ग-दर्शन में हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन व्यवस्थित रूप से संपन्न करवाने में विभाग की अन्य अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा ।
हिंदी सुलेख प्रतियोगिता के निर्णायक समिति के सदस्य: श्रीमती परिधि, श्रीमती गायत्री मिश्रा एवं श्रीमती मंजुला कौशिक ।
इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती संगीता मोरे थीं ।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा:-
प्रथम स्थान – Divyanka Kumari (II A)
द्वितीय स्थान – Nuha Mubin Modak (II D)
तृतीय स्थान – Abhishri Chaturvedi (II F)
For more photos Click here