24-05-2024
छात्रों में काव्य पाठ के कौशल के विकास हेतु दिनांक 12.05.24 को विद्यालय में कक्षा चौथी तथा पाँचवी के छात्र – छात्राओं के लिए हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया एवं विभिन्न विषयों पर कविता पाठ की मनमोहक प्रस्तुति दी | विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संचिता वर्मा जी ने ओजस्वी वाणी में संदेश देकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया |
कविता पाठ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल सदस्य श्रीमती राधा बिष्ट, श्रीमती अपर्णा शर्मा एवं श्रीमती वंदना देवी |
इस प्रतियोगिता की संयोजिका श्रीमती गायत्री मिश्रा थीं |
विजेताओं के नाम :-
कक्षा चार से
प्रथम स्थान - Kuhuk Pant (IV A)
द्वितीय स्थान - Avanthika L.S (IV C)
तृतीय स्थान - Saanvi Das (IV A)
कक्षा पाँच से
प्रथम स्थान - Mehul Goel (V D)
द्वितीय स्थान - Neil Robin (V D) & Aaradhana Senthil Kumaran (V E)
तृतीय स्थान - Advait Mangesh M (V C)
For more photos Click here