हिंदी कार्यशाला

12-03-2025

इंडियन स्कूल सोहर में 3 मार्च, 2025 को हिंदी शिक्षकों के लिए हिंदी शिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की विषय विशेषज्ञ डॉक्टर पुनीता पचौरी थी, जिन्होंने विशेष रूप से हिंदी भाषा विज्ञान शिक्षिका और प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्थाओं में लेखिका व संपादिका के रूप में कार्य किया।

इस कार्यशाला में इंडियन स्कूल सोहार के हिंदी अध्यापकों सहित इंडियन स्कूल बुरेमी, इंडियन स्कूल सहाम और इंडियन स्कूल मुलादा के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संचिता वर्मा ने मुख्य वक्ता का पुष्पाभिनंदन किया। कार्यशाला का संचालन और व्यवस्था उपप्रधानाचार्य श्री यशवीर सिंह के मार्गदर्शन में की गई।

कार्यशाला का मूल विषय ‘हिंदी शिक्षण- द्वितीय भाषा के संदर्भ में’ था। डॉक्टर पुनीता पचौरी द्वारा शिक्षकों को हिंदी भाषा के महत्त्वपूर्ण पहलुओं को प्रभावी ढंग से पढ़ाने के तरीके बताए गए। विद्यार्थियों को सक्रिय रूप से सीखने के लिए प्रेरित करने और छात्रों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई।

सत्र के अंत में एक छोटी-सी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अध्यापकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रतिपुष्टि सहित मुख्य वक्ता को प्रधानाचार्या द्वारा स्मृति-चिह्न प्रदान करने के साथ-साथ धन्यवाद भाषण से कार्यशाला का समापन हुआ ।  

 

For more photos Click here