18-09-2025
कक्षा- I & II
हिंदी भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, संवेदना और साहित्य का सार है। इसी भावना को प्रोत्साहित करने हेतु इंडियन स्कूल, सोहर में कक्षा-I एवं II के विद्यार्थियों के लिए “हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता” का सफल आयोजन दो चरणों में किया गया।
• कक्षा-I: दिनांक 10 सितंबर 2025 • कक्षा-II: दिनांक 27 अगस्त 2025
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में भाषाई अभिव्यक्ति एवं मंच पर आत्मविश्वास को विकसित करना था। छात्रों ने बेहद उत्साह, सजीवता और भावनात्मक समर्पण के साथ सुंदर-सुंदर कविताओं का पाठ किया। उनकी वाणी, भाव-भंगिमा और प्रस्तुति ने सभी उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता का आयोजन उप-प्रधानाचार्य श्री यशवीर सिंह जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। हिंदी विभाग की अध्यापिकाओं क्रमशः राधा बिष्ट, उम्मे खुज़ैमा, शगुफ़ता शाहिन,संगीता मोरे तथा रामेश्वरी यादव के समर्पण और सहयोग से यह प्रतियोगिता अत्यंत सफल रही।
निर्णायक समिति के सदस्य – श्रीमती अमिता त्यागी, श्रीमती परिधि तथा श्रीमती विद्यावती पटेल थीं।
प्रतियोगिता के परिणाम -
Class – I
1st Position - Shatakshi Rohit (I H)
2nd Position - Mariam Ali (I A )
3rd Position - Hasya Ram Wankhede (I A )
Class – II
1st Position - Sai Advik Santhosh (II G)
2nd Position - Emna Riza Kt (II E)
3rd Position - Aarush Prasant Subanji (II D)
For more photos Click here