विश्व हिंदी दिवस

12-01-2026

गर्व और स्वाभिमान की भाषा है हिंदी, राष्ट्रीय एकता की कड़ी है हिंदी |’

हिंदी भाषा का वैश्विक स्तर पर प्रचार – प्रसार करने के लिए प्रतिवर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस  मनाया जाता है | इंडियन स्कूल सोहर में भी ‘विश्व हिंदी दिवस ’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस शुभ अवसर पर  प्रधानाचार्या  श्रीमती संचिता वर्मा जी ने ओजस्वी वाणी में प्रेरणादायक संदेश देकर सबका उत्साहवर्धन किया | विद्यार्थियों ने विश्व हिंदी दिवस समारोह में

उत्साहपूर्वक भाग लिया | हिंदी भाषा के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों ने सुविचार एवं भाषण के साथ प्रसिद्ध कवियों की कविताओं का पाठ किया | मनमोहक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया | उप- प्रधानाचार्य श्री यशवीर सिंह जी के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गायत्री मिश्रा के द्वारा किया गया |            

For more photos Click here