31-10-2019
इंडियन स्कूल, सोहार
हिंदी अनुच्छेद लेखन प्रतियोगिता [२०१९-२०]
कक्षा ६ से १० तक
‘साहित्य समाज का दर्पण है l’
विद्यालय के विद्यार्थियों के लेखन व चिंतनकौशल के विकास हेतु हिंदी विभाग की ओर से ४ सितंबर २०१९ को अनुच्छेद लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता में कक्षा ६ से १० तक के सभी विद्यार्थियों ने बड़े उल्लास व उत्साह के साथ भाग लिया lउन्होंने इस प्रतियोगिता में समयानुसार अपने निर्धारित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए l इस प्रतियोगिता में कक्षा ६ से १० तक के लिए अलग – अलग विषय निर्धारित किए गए , जो इस प्रकार है -
कक्षा 6 मेरा स्वप्न , मेरे प्रिय नेता , मेरी रेल यात्रा
कक्षा 7 व्यायाम के लाभ अनुशासन महात्मा गांधी
कक्षा 8 सत्य और हिंसा के पुजारी , प्रात:कालीन दृश्य , पुस्तकों का महत्त्व
कक्षा 9 स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है, भारतीय सैनिक देश के गर्व हैं
महात्मा गांधी के सिद्धांतों का हमारे जीवन में महत्त्व
कक्षा 10 भारत की वैज्ञानिक प्रगति , लोकतंत्र में चुनाव का महत्त्व,
सत्य और अहिंसा के पुजारी : महात्मा गांधी
निर्धारित कक्षाओं में से प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए विद्यार्थियों का विवरण इस प्रकार है :
कक्षा 6 प्रथम : अनुज्ञा मंडल द्वितीय : सिंजिनी सिन्हा बाबू तृतीय : तनुश के
कक्षा 7 प्रथम : प्रदीप्ता सिन्हा द्वितीय : ध्रुवि जोशी तृतीय : अधीना कृष्णा
कक्षा 8 प्रथम : बक्शीश कौर द्वितीय : स्वाति गुप्ता तृतीय : सुमेध
कक्षा 9 प्रथम : स्वाति राजेश द्वितीय : वी कृत्या, एस प्रगतीश्वरी , कृतज्ञ
तृतीय : स्निग्धा चैटर्जी , अर्जुन पानसे
कक्षा 10 प्रथम : अनुष्का घुशे द्वितीय : रिया सक्सेना तृतीय : आर्यन पांडे
For more photos Click here