विश्व हिंदी दिवस (10 जनवरी 2021)

12-01-2021

गर्व हमें हैं हिंदी पर, शान हमारी हिंदी है I

कहते–सुनते हिंदी हम, पहचान हमारी हिंदी है I

प्रतिवर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया  जाता है । जिसका उद्देश्य दुनियाभर में हिंदी का प्रचार-प्रसार करना साथ ही हिंदी को अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में स्थापित करना है I

10 जनवरी 2021 को इंडियन स्कूल सोहार में वर्चुअल विश्व हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया I इस शुभ अवसर पर विद्यालय की विचारशील और आकर्षक व्यक्तित्त्व की धनी प्रधानाचार्या जी श्रीमती संचिता वर्मा ने बधाई और शुभकामनाएँ दीं तथा मधुर वाणी में ज्ञानवर्धक संदेश द्वारा भाषा का महत्त्व बताते हुए अधिक से अधिक भाषाओं का ज्ञान प्राप्त करने पर जोर दिया Iउप प्रधानाचार्य जी डॅा. विनु कुमार द्वारा ओजस्वी वाणी में कविता प्रस्तुत की गईI

कक्षा छह, सात, आठ और नौ के विद्यार्थियों ने भी अनेक कार्यक्रम (दोहा गायन,पोस्टर बनाना, नृत्य , मुहावरों तथा लोकोक्तियों का प्रयोग करते हुए संवाद) प्रस्तुत किए। कक्षा तीन, चार और पाँच के विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल प्रतियोगिताओं (कविता पाठ, नैतिक कहानी तथा हास्य कविता) का आयोजन किया गया I इस वर्चुअल समारोह का आयोजन हिंदी विभागाध्यक्ष यशवीर सिंह जी के निर्देशन में किया गया I

कक्षा तीन, चार और पाँच के विद्यार्थियों के लिए आयोजित वर्चुअल प्रतियोगिताओं में विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं -

 

कविता पाठ प्रतियोगिता              

प्रथम स्थान - श्लोका अजय इंगले ( कक्षा- तीन )

द्वितीय स्थान - हृदया स. नायर ( कक्षा- तीन )

तृतीय स्थान - एज़्बा रंगूनवाला ( कक्षा- तीन )

 

नैतिक कहानी प्रतियोगिता                

प्रथम स्थान - रूद्र उमेशकुमार पारेख ( कक्षा- चार )

द्वितीय स्थान - अभिनव सिंह ( कक्षा- चार )

द्वितीय स्थान -  शुभ्रिका सिंह ( कक्षा- चार )

तृतीय स्थान -  धृति बासु ( कक्षा- चार )

 

हास्य कविता प्रतियोगिता      

प्रथम स्थान - तेजस्विनी कुलदीप सिंह ( कक्षा- पाँच )

द्वितीय स्थान - अमीना फ़ातिमा ( कक्षा- पाँच )

द्वितीय स्थान - अवनीश गुप्ता ( कक्षा- पाँच )

द्वितीय स्थान - एबल रोबिन ( कक्षा- पाँच )

तृतीय स्थान - रुश्दा सुदा वाघू  ( कक्षा- पाँच )

 

For videos Click here Class III - V, Class VI - IX