15-09-2021
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटै न हिय को सूल।।
इस भाव को आत्मसात करते हुए हिन्दी को 14 सितंबर 1949 को राजभाषा के रूप में मान्यता देकर, इसे गौरवमयी पद पर आसीन किया गया और 1953 से अब तक हर साल यह दिन हिन्दी दिवस के तौर पर मनाया जाता है ।
हमारे विद्यालय में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस शुभ अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में सभी छात्रों ने पूरे उत्साह व जोश के साथ भाग लिया । छात्रों ने हिन्दी भाषा के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए भाषण, कविता पाठ, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी, दोहा गायन, देश-भक्ति के गीत इत्यादि कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। छात्रों की सहभागिता व प्रस्तुति सराहनीय थी।
हमारे विद्यालय की विदुषी एवं आकर्षक व्यक्तित्व की धनी प्रधानाचार्या श्रीमती संचिता वर्मा जी ने हिन्दी दिवस के अवसर पर सभी छात्रों को शुभकामना संदेश दिया और भाषा के महत्त्व को समझाते हुए अधिक से अधिक भाषाओं का ज्ञान प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया । उप प्रधानाचार्य डॉ. विनु कुमार जी ने प्रेरणादायक संदेश देकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया । हिन्दी विभागाध्यक्ष श्री यशवीर सिंह के मार्गदर्शन में इस विशेष सभा का आयोजन किया गया ।
For more photos Click here