विश्व हिंदी दिवस

16-01-2022

10 जनवरी 2022

 

हिंदुस्तान की गौरवगाथा है हिंदी,

एकता की अनुपम परंपरा है हिंदी ।

 

2006 से प्रतिवर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है । इस दिवस का उद्देश्य वैश्विक पटल पर हिंदी का प्रचार-प्रसार करना तथा साथ ही हिंदी को अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में स्थापित करना है ।

10 जनवरी 2022 को इंडियन स्कूल सोहार में वर्चुअल विश्व हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया । इस शुभ अवसर पर विद्यालय की प्रबुद्ध और विचारशील प्रधानाचार्या श्रीमती संचिता वर्मा ने शुभकामनाएँ दीं तथा मधुर वाणी में कविता-पाठ प्रस्तुत कर हिंदी भाषा के महत्त्व का गुणगान किया ।

‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ को महत्त्व देते हुए कक्षा छह से दस तक के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और अनेक कार्यक्रम (गीत, विश्व हिंदी दिवस से संबंधित रोचक बातें, कविता-पाठ और नृत्य आदि) प्रस्तुत किए । समस्त विद्यार्थियों ने वर्चुअल कार्यक्रम की प्रस्तुति को देखा और सराहा ।  

उपप्रधानाचार्य  श्री यशवीर सिंह के मार्गदर्शन में श्रीमती अल्पा ठक्कर और श्रीमती प्रतिभा शर्मा द्वारा इस वर्चुअल समारोह को सम्पन्न किया गया ।

 

For more photos Click here

For video Click here