11-12-2022
यह बच्चे नन्हें मुन्ने प्यारे
स्कूल परिवार के सितारे
बुलंदियाँ छू लें आसमान की
ऐसे इरादे हैं हमारे।
हमारे विद्यालय के कक्षा एक के छात्र छात्राओं के लिए हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों की प्रस्तुति बहुत ही उत्साहजनक एवं रोचक थी। कविता प्रतियोगिता का आयोजन हमारी सुपरवाइज़र महोदया श्रीमती गौरी गाडगील के मार्गदर्शन में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हमारे स्कूल के उप प्रधानाचार्य महोदय श्री यशवीर सिंह जी थे, जिन्होंने हमारा निमंत्रण स्वीकार कर आयोजन को विशिष्ठता प्रदान की, साथ ही प्रतियोगिता का उत्साह वर्धन किया।
कविता पाठ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल सदस्य हमारे विद्यालय की अध्यापिकाएँ श्रीमती अल्पा ठक्कर, श्रीमती रिद्धि पुरी और श्रीमती मंजुला कौशिक थीं ।
कविता पाठ प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती उम्मे खुज़ैमा तथा हिंदी शिक्षिकाओं के सहयोग से संपन्न हुआ ।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा ,
प्रथम स्थान - Saanvi Sanjay Gavane (I D)
द्वितीय स्थान - Hinal Behal (I B)
तृतीय स्थान - Sukriti Raghunandan (I B)
तृतीय स्थान - Shivang Bhadury (I F)
तृतीय स्थान - Rajveer Yadav (I G)
For more photos Click here