‘विश्व हिंदी दिवस’

26-01-2023

विश्व-पटल पर हिंदी भाषा को पहचान दिलाने हेतु 2006 से प्रतिवर्ष 10 जनवरी को ‘विश्व हिंदी दिवस’ मनाया जाता है । यह दिवस विदेशों में स्थित भारत के दूतावासों में व विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ।

इंडियन स्कूल सोहार में मंगलवार, 10 जनवरी 2023 को ‘विश्व हिंदी दिवस’ मनाने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना गीत से हुआ । कक्षा 3 से 9 तक के विद्यार्थियों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा की विशेषताओं का वर्णन करते हुए एक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया और कक्षा 7 से 9 तक के विद्यार्थियों के द्वारा हिंदी भाषा में लेखन कौशल पर आयोजित गतिविधियों को वीडियो द्वारा प्रस्तुत किया गया । विद्यालय की कर्मठ और आकर्षक व्यक्तित्व की धनी प्रधानाचार्या श्रीमती संचिता वर्मा जी और उप प्रधानाचार्य श्री यशवीर सिंह जी ने अपने कर-कमलों द्वारा आई. एस. क्विज़ प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया । विद्यालय की विदुषी प्रधानाचार्या जी ने अपनी ओजस्वी वाणी में विश्व हिंदी दिवस की महत्ता को व्यक्त कर सभी भाषाओं का सम्मान करने का संदेश दिया ।   

 

For more photos Click here